18 May 2009

कातिलों का सरगना तो हाय मेरा यार है...

...जमीन अता की है शहरयार साब ने, जिसे आसमान की बुलंदी तक ले जाने में मशहूर संगीतकार खैय्याम साब और स्वर-साम्राग्यी आशा भोंसले की अहम भूमिका रही। ये क्या जगह है दोस्तों ये कौन सा दयार है। इसी जमीन पर अपनी एक गज़ल पेश है

खबर मिली है जब से ये कि उनको हमसे प्यार है
नशे में तब से चाँद है, सितारों में खुमार है

मैं रोऊँ अपने कत्ल पर, या इस खबर पे रोऊँ मैं
कि कातिलों का सरगना तो हाय मेरा यार है

ये जादू है लबों का तेरे या सरूर इश्क का
कि तू कहे है झूठ और हमको ऐतबार है

सुलगती ख्वाहिशों की धूनी चल कहीं जलायें और
कुरेदना यहाँ पे क्या, ये दिल तो जार-जार है

ले मुट्ठियों में पेशगी महीने भर मजूरी की
वो उलझनों में है खड़ा कि किसका क्या उधार है

बनावटी ये तितलियाँ, ये रंगों की निशानियाँ
न भाये अब मिज़ाज को कि उम्र का उतार है

भरी-भरी निगाह से वो देखना तेरा हमें
नसों में जलतरंग जैसा बज उठा सितार है

...और आखिरी में चचा ग़ालिब से क्षमा-याचना सहित*

तेरे वो तीरे-नीमकश में बात कुछ रही न अब
खलिश तो दे है तीर, जो जिगर के आर-पार है


( त्रैमासिक पत्रिका "नयी ग़ज़ल" के अक्टूबर-दिसंबर 09 वाले अंक में प्रकाशित)

* कोई मेरे दिल से पूछे तेरे तीरे-नीमकश को
वो खलिश कहाँ से होती जो जिगर के पार होता

49 comments:

  1. "भरी-भरी निगाह से वो देखना तेरा हमें
    नसों में जलतरंग जैसा बज उठा सितार है"

    वाह! इस शेर की अलग सी संवेदना और अनोखी बुनावट से आनन्द आया । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  2. भरी-भरी निगाह से वो देखना तेरा हमें
    नसों में जलतरंग जैसा बज उठा सितार है

    गौतम भाई, वैसे तो इसे सतपाल जी के यहां पढ़ चुका था पर यह्हां पढ़ना भी अच्छा लगा। मुश्किल बहर पर इतना सुंदर लिखना....वाह! वाह!....
    और अंत में थोड़ा सा कंफ़्युउजन है बहर के नाम पर ...मुझे लगता है हज़ज़ मुसमन मकबूज है। वाफ़िर का वज़्न शायद १२ ११२ होता है। गुरूदेव स्थिति को स्पष्ट करें।

    ReplyDelete
  3. ले मुट्ठियों में पेशगी महीने भर मजूरी की
    वो उलझनों में है खड़ा कि किसका क्या उधार है

    GURU BHAEE KO MERA NAMASKAAR,
    IS SHE'R KO JIS TARAH SE AAP ISKE JAMINI RISHTE TAK GAYE HAI WO KAHANE LAAYEK NAHI HAI BAS MAIN SOCH HI RAHAA HUN KE KITNE UMDAA KHAYAALAAT RAKHTE HAI AAP...AUR KIS TARAH SE JAMINI BAAT KO AATMSAAT KAR RAKHAA HAI AAPNE...
    AAPKE YAHAAN FIR SE PADHNAA BAHOT HI SUKHAD ANUBHUTI HAI IS GAZAL KO...

    AAPKA
    ARSH

    ReplyDelete
  4. बढ़िया ग़ज़ल है भाई... सतपाल जी के ब्लाग पर भी पढ़ी थी. फिर से अच्छी लगी.

    ReplyDelete
  5. 'ले मुट्ठियों में पेशगी महीने भर मजूरी की
    वो उलझनों में है खड़ा कि किसका क्या उधार है '

    वाह! बहुत खूब!

    बहुत सुन्दर ग़ज़ल कही है आप ने गौतम जी.

    सभी शेर अच्छे लगे.

    ReplyDelete
  6. सुन्दर ..बहुत अच्छी रचना (वैसे मुझे शेरो -शायरी का ज्ञान बहुत कम है )

    ReplyDelete
  7. गज़ब लिखा है आपने!

    वो उलझनों मे खड़ा है कि किसका क्या उधार है!

    वाह ,ज़िंदगी का इससे बड़ा सच और क्या हो सकता है।

    ReplyDelete
  8. गज़ब लिखा है आपने!

    वो उलझनों मे खड़ा है कि किसका क्या उधार है!

    वाह ,ज़िंदगी का इससे बड़ा सच और क्या हो सकता है।

    ReplyDelete
  9. Very good flow, great rhythm Gautam ji. Is baar toh maza aa gaya! Good Ghazal; liked these most !! -

    ये जादू है लबों का तेरे या सरूर इश्क का
    कि तू कहे है झूठ और हमको ऐतबार है

    सुलगती ख्वाहिशों की धूनी चल कहीं जलायें और
    कुरेदना यहाँ पे क्या, ये दिल तो जार-जार है

    ले मुट्ठियों में पेशगी महीने भर मजूरी की
    वो उलझनों में है खड़ा कि किसका क्या उधार है

    बनावटी ये तितलियाँ, ये रंगों की निशानियाँ
    न भाये अब मिज़ाज को कि उम्र का उतार है

    God bless
    RC

    ReplyDelete
  10. ले मुट्ठियों में पेशगी महीने भर मजूरी की
    वो उलझनों में है खड़ा कि किसका क्या उधार है

    गौतम भाई आपके इस शेर पे मेरी सारी शायरी कुर्बान...आहा हा हा...आनंद ला दिया भाई...बहुत खूब...यूँ ही लिखते रहो...हाँ एक शेर और जो मुझे अब इस उम्र में खूब मजा दे गया...

    बनावटी ये तितलियाँ, ये रंगों की निशानियाँ
    न भाये अब मिज़ाज को कि उम्र का उतार है

    ये शेर लिखना तो मुझे चाहिए था लेकिन आपने कैसे अनुभव किया ? ये शोध का विषय है मेरे लिए.
    नीरज

    ReplyDelete
  11. मैं रोऊँ अपने कत्ल पर, या इस खबर पे रोऊँ मैं
    कि कातिलों का सरगना तो हाय मेरा यार है
    bahut sunder rachna...
    isse parichay karvane ke liye abhaar...
    meet

    ReplyDelete
  12. खबर मिली है जब से ये कि उनको हमसे प्यार है
    नशे में तब से चाँद है, सितारों में खुमार है

    वाह जी वाह ....कौन है वो....??

    मैं रोऊँ अपने कत्ल पर, या इस खबर पे रोऊँ मैं
    कि कातिलों का सरगना तो हाय मेरा यार है

    बहुत खूब.......!!

    ये जादू है लबों का तेरे या सरूर इश्क का
    कि तू कहे है झूठ और हमको ऐतबार है

    ये तो लाजवाब कर गया हजूर ....!!

    भरी-भरी निगाह से वो देखना तेरा हमें
    नसों में जलतरंग जैसा बज उठा सितार है

    एक बात पूछूं....कहाँ से और कैसे लिख लेते हैं इतने बढ़िया के दाद देके भी दिल नहीं भरता .....आप भविष्य के ग़ालिब तो नहीं ....???



    [ पढ़ता हूँ, तो लगता है जैसे मन आपका कहीं और भी कुछ कहना चाह रहा है है...
    तो अब आप मन की बातें भी पढने लगे ....??? जाइये हम नहीं बताते .... आप कुछ भी कयास लगाइए ]

    ReplyDelete
  13. गौतम जी
    सतपाल जी के ब्लॉग पर भी ये धूम मचा चुकी है ............हर शेर खिला खिला सा है....

    ये जादू है लबों का तेरे या सरूर इश्क का
    कि तू कहे है झूठ और हमको ऐतबार है
    ये तो इश्क का खुमार है...गौतम जी ......... इन्तहा है इश्क की ......

    सुलगती ख्वाहिशों की धूनी चल कहीं जलायें और
    कुरेदना यहाँ पे क्या, ये दिल तो जार-जार है
    वाह....क्या बात कही है.........तार तार दिल को क्या छेड़ना..........वाकई प्रेम की धूनी तो प्रेम भरे दिल में ही जगानी चाहिए

    बनावटी ये तितलियाँ, ये रंगों की निशानियाँ
    न भाये अब मिज़ाज को कि उम्र का उतार है
    अभी तो आप जवान हैं.......दिल में उमंग है गौतम जी............प्यार करने वाले तो मरते दम तक जवान रहते हैं........पर शेर लाजवाब कहा है.........सारी ग़ज़ल ही लाजवाब है

    ReplyDelete
  14. ले मुट्ठियों में पेशगी महीने भर मजूरी की
    वो उलझनों में है खड़ा कि किसका क्या उधार है


    बहुत बढ़िया .बेहद पसंद आई यह शुक्रिया

    ReplyDelete
  15. खबर मिली है जब से ये कि उनको हमसे प्यार है
    नशे में तब से चाँद है, सितारों में खुमार है
    ....
    माशाअल्लाह ...

    ReplyDelete
  16. bahut khoob goutamji,
    भरी-भरी निगाह से वो देखना तेरा हमें
    नसों में जलतरंग जैसा बज उठा सितार है
    ese pryog bahut kam padhhne me aaye,, wah aapki baat hi kuchh aour he/

    ReplyDelete
  17. वाह !! वाह !! वाह !! लाजवाब !!!

    आनंद आ गया.......प्रशंशा को शब्द नहीं मेरे पास....क्या कहूँ....बहुत ही उम्दा ग़ज़ल....
    हर शेर पर दादों की झड़ी लग गयी अपने आप......

    ReplyDelete
  18. "...........इस खबर पे रोऊँ मैं
    कि कातिलों का सरगना तो हाय मेरा यार"

    अरे इस पा रोइएगा क्यों भाई. आंय. ये तो बड़े फख्र की बात है. न हो तो निपटवा दीजिए लगे हाथ दो-चार नाशुक्रे सालों को बहुत चांय-चांय करते हों. :)

    ReplyDelete
  19. gautam ji , ye gazal behatareen hai, ismen do rai ho sakti hain kya??????????????????

    nahin na..... main bhi yahi kah raha hun, behatareen/beshkeemti , badhai sweekaren.

    ReplyDelete
  20. बहुत अच्‍छी ग़ज़ल है गौतम । कई जगहों पर ओरिजनल को टक्‍कर दी है । कल श्री आलोक श्रीवास्‍तव जी से बात हो रही थी उनको मैंने तुम्‍हारा बताया था कि नये हिंदी के ग़ज़लकारों में गौतम राजरिशी का नाम सबसे ऊपर है ।

    ReplyDelete
  21. बहुत खूब -क्या कहने ! तितिलियों के रंग अब शोख क्यूं नहीं लगते यह बात समझ में अब जाकर आयी !

    ReplyDelete
  22. वाह -वाह क्या लिखते हो आप ,लगता नहीं था की वर्दी के अंदर शायर भी रह सकता

    ReplyDelete
  23. ले मुट्ठियों में पेशगी महीने भर मजूरी की
    वो उलझनों में है खड़ा कि किसका क्या उधार है
    wah wah.....

    ReplyDelete
  24. ये जादू है लबों का तेरे या सरूर इश्क का
    कि तू कहे है झूठ और हमको ऐतबार है



    गौतम जी बहुत सुन्दर गजल कही हम तो अभी ऐसा लिखने के बारे में सोंच भी नहीं सकते

    वीनस केसरी

    ReplyDelete
  25. भरी-भरी निगाह से वो देखना तेरा हमें
    नसों में जलतरंग जैसा बज उठा सितार है

    ले मुट्ठियों में पेशगी महीने भर मजूरी की
    वो उलझनों में है खड़ा कि किसका क्या उधार है

    वाह ! वाह !!

    रिवायती असर भी है , कहन भी शानदार है
    जदीद सोच की भी तर्जुमानी बरकरार है
    सभी ने राए दी यही, मेरा भी ये विचार है
    ग़ज़ल बड़ी haseen है,अज़ीम शाहकार है

    मुबारकबाद . . . .
    ---मुफलिस---

    ReplyDelete
  26. ले मुट्ठियों में पेशगी महीने भर मजूरी की
    वो उलझनों में है खड़ा कि किसका क्या उधार है


    सुभान अल्लाह....पहाड़ की उस छोटी पे भी....मैदान की भूख ओर मौसम का अहसास ....शानदार सोचते हो....ओर बेमिसाल लिखते हो.....

    ReplyDelete
  27. आपकी प्रतिभा का जवाब नहीं
    जितना दिमाग लगाया है उससे भी ज्यादा दिल धड़क रहा है
    ग़ज़ल के सब शेर उम्दा
    कई सारे पसंद आये हैं इस लिए चुनाव मुश्किल है
    ग़ालिब गौतम जी को नमस्ते !

    ReplyDelete
  28. Gautma ji rachna to pehle hi padh li thi par comment nahi kar paya, kyunki google reader main comment ka koi option hi nahi tha...

    ..aaj waise hi kai dino baad blogging ke darshan hue.

    aur man main yahi prashn utha....
    ..mere liye bhi kya koi udas bekarar hai?
    apke blog ka naya roop bhi accha laga...
    Simple & sober....

    apke bhavishya main dillin agaman ki soochna bhi mili...


    -Darpan Sah

    ReplyDelete
  29. ओह..! ये पोस्ट मुझे कल पता नही कैसे नही दिखी..!!! :(

    और अब किस शेर को चुनूँ..?? क्या सारी पोस्ट ही कॉपी पेस्ट कर दूँ ??:)

    लेकिन ये है कि देर से आने का ये फायदा है कि शब्द लोगो से उधार ले सकती हूँ हरकीरत जी की तरह दाद देके भी दिल नहीं भरता ..... और किशोर जी की तरह जितना दिमाग लगाया है उससे भी ज्यादा दिल धड़क रहा है मगर इन ग़ालिब चचा ने आपका क्या बिगाड़ा है, जो हर बार इनका चीर फाड़ कर देते हो वीर जी...! दुश्मनी लेने की आदत पड़ गई है क्या ??? :)

    ReplyDelete
  30. ये क्या जगह है दोस्तों ये कौन सा दयार है
    ये ब्लाग तेरा है कि,जहाँ,चल रही बयार है

    बधाई

    ReplyDelete
  31. गौतम जी
    ईमेल के लिए धन्यवाद। कुछ शारीरिक कारणों से नेट पर अधिक समय नहीं दे पाता हूं, इसीलिए काफ़ी दिनों से
    आपकी रचनाओं पर टिप्पणी नहीं दे पाया।
    ग़ज़ल पढ़कर अब यक़ीन हो गया है कि गुरू सुबीर की शिक्षा पूरा रंग ला रही है। दाद दिए बिना नहीं रह सका।
    हर लफ़्ज़, हर शे'र क्या पूरी ग़ज़ल दिल को छूती हुई लगी। दाद क़ुबूल कीजिए।

    ReplyDelete
  32. EK-EK SHER AAPKE DIL KEE GAHRAAEE
    SE NIKLAA HUA HAI.KAHTE HAIN JAB
    KHOOBSOORAT CHEEZ SAAMNE AATI HAI TO
    MUNH SE "BAHUT KHOOB" APNE AAP HEE
    NIKALTAA HAI.MERAA BHEE YAHEE HAAL
    HUA HAI.AAPKE HAR SHER PAR MERE
    MUNH SE BHEE "BAHUT KHOOB"NIKLA HAI.YUN HEE SHER KAHTE RAHEN -
    KHOOBSOORAT AUR LAAJAWAB.

    ReplyDelete
  33. ले मुट्ठियों में पेशगी महीने भर मजूरी की
    वो उलझनों में है खड़ा कि किसका क्या उधार है

    GURU BHAEE YE SHE'R NAHAK HI MUJHE PARESHAAN KAR RAHAA HAI AUR AAPKO BHI PARESHAANI ME DAAL SAKTAA HAI KYUNKE AAPKI AGALI GAZAL JAB PADHUNGAA TO ISKE BARABAR KA SHE'R MUJHE CHAHIYE... KAM KA TO SAWAAL HI NAHI HAI...IS SHE'R KE NASHE SE MAIN UBAR NAHI PAA RAHAA HUN...BAHOT HI KAMAAL KA LIKHAA HAI AAPNE... DIL SE EK BAARI FIR SE KHUL KE DAAD DIYE JAATAA HUN...UPAR WAALAA AAPKO AISE HI GAHARE KHAYAALAAT DIYAA KARE... AAMEEN...

    ARSH

    ReplyDelete
  34. "अर्श" said...
    ले मुट्ठियों में पेशगी महीने भर मजूरी की
    वो उलझनों में है खड़ा कि किसका क्या उधार है

    अर्श भाई,
    ये शेर आपको किसी और तरह से परेशान कर रहा होगा ....
    और मुझे किसी और तरह से. कर रहा है......
    दर्पण को भी कर रहा होगा....मेरी ही तरह से....
    आज ज़रा ज्यादा ही तसल्ली से पढा है एक तो.....
    एक कहावत है न के,,,,
    हर किसी का टाइम होता है,,,,,
    तो हर शेर का भी टाइम होता है,,,,,,,,,

    अगर कोई कड़का पढ़े तो उसका ध्यान और कहीं नहीं जाएगा,,,,,बस पूरी गजल पर बार बार यही दोहरता रहेगा ........
    किसका क्या उधार है,,,,,,,,,

    वाह मेजर साहब,,,,,

    ReplyDelete
  35. बहुत ही बेहतरीन ग़ज़ल लिखी है जी आपने। हर शेर पसंद आया।
    "भरी-भरी निगाह से वो देखना तेरा हमें
    नसों में जलतरंग जैसा बज उठा सितार है"

    पर इस सितार का संग़ीत कुछ ज्यादा ही भाया।

    ReplyDelete
  36. मैं रोऊँ अपने कत्ल पर, या इस खबर पे रोऊँ मैं
    कि कातिलों का सरगना तो हाय मेरा यार है

    ले मुट्ठियों में पेशगी महीने भर मजूरी की
    वो उलझनों में है खड़ा कि किसका क्या उधार है

    ye dono to adbhut sher hai...itna zyaada achha hai :)

    ReplyDelete
  37. खबर मिली है जब से ये की उनको हमसे प्यार है
    नशे मे तब से चाँद है , सितारों मे खुमार है

    और

    बनावटी ये तितलियाँ ये रंगों की निशानियाँ
    ना भाए अब मिज़ाज को की उम्र का उतार है
    गौतमजी किस किस शेर की तारीफ़ करूँ
    यहाँ तो सभी एक से बढ़कर एक हैं
    इतना अच्छा लिखने वाला शायर मेरे ब्लॉग पर आए
    और कॉमेंट करे इससे बढ़कर मेरे लिए और
    क्या तारीफ़ हो सकती है .....
    अभी मैने आपकी 'क़ातिलों का सरगना तो
    मेरा यार है ' ही पढ़ी है , समय मिलते ही
    और भी पढ़ूंगी ....बस एक शब्द और .....
    शुक्रिया .....सभी बातों के लिए .....

    ReplyDelete
  38. गौतम भाई आदाब
    अभी अभी ताऊ रामपुरिया पर साक्षात्कार भी पढा वहां भी टिप्पणी दी है. गज़ल बहुत अच्छी कही है लगता ही नहीं कि शहर्यार जी की जमीन पर कही है. बहुत खूब. वाह-वाह-वाह-वाह......
    ये जानकर खुशी हुई कि आप पत्रिकाओं से भी जुडे हैं. क्या आपका कोई संकलन भी प्रकाशित हुआ है? मैं आगरा से हूं और अभी आगरा में ही पोस्टेड हूं कभी आगरा आयें तो दर्शन दें. क्या आपको जानकारी है कि पूज्य दुष्यंत जी के छोटे पुत्र श्री अपूर्व त्यागी सेना में हैं और आगरा में ही तैनात हैं? उम्मीद है मित्रों में शुमार करेंगे.....
    संजीव

    ReplyDelete
  39. तेरे वो तीरे-नीमकश में बात कुछ रही न अब
    खलिश तो दे है तीर, जो जिगर के आर-पार है

    मज़ा आ गया भाई...

    ReplyDelete
  40. my e-mail id is
    sunil11b@yahoo.co.in
    yahoo mess. par add karen. ummeed hai jaldi hi baaten hongi.

    ReplyDelete
  41. अच्छा रोग पाल रक्खा है आपने......ग़ज़लें वाकई बेहतरीन हैं.....एक फौजी और उस पर कवि, अद्भुत संगम है....

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  42. बहुत सुंदर गज़ल। कश्मीर की वादियों में रहना रंग लाया है। रोमैंटिक गज़ल कम सुनी है तुमसे।

    ReplyDelete
  43. sach much bahut hi badhiya...
    har ek pankti rasmay hai..

    ReplyDelete
  44. क्या मेरी ई मेल आई डी नहीं मिली?

    ReplyDelete
  45. सुलगती ख्वाहिशों की धूनी चल जलाएँ कहीं और
    कुरेदना यहाँ पे क्या , ये दिल तो ज़ार ज़ार है ..

    वाह क्या खूब कहा ...... मुबारक

    ReplyDelete

ईमानदार और बेबाक टिप्पणी दें...शुक्रिया !