24 July 2009

हाँ, तेरे जिक्र से कुछ शेर सँवारे यूं तो...

बहुत साल पहले एक कविता लिखी थी। तब ग़ज़ल के शास्त्र की जानकारी नहीं थी। अब जब थोड़ी-सी समझ आ गयी है इस जटिल शास्त्र की तो यूँ ही खाली क्षणों में बैठ उन पुरानी रचनाओं को कभी-कभी ग़ज़ल के छंद पर बिठाने की कोशिश करता रहता हूँ। ...तो आज पेश करता हूँ एक ऐसी ही पुरानी कविता को ग़ज़ल में ढ़ालकर।

एक मुद्‍दत से हुये हैं वो हमारे यूं तो
चाँद के साथ ही रहते हैं सितारे, यूं तो

तू नहीं तो न शिकायत कोई, सच कहता हूं
बिन तेरे वक्त ये गुजरे न गुजारे यूं तो

राह में संग चलूँ ये न गवारा उसको
दूर रहकर वो करे खूब इशारे यूं तो

नाम तेरा कभी आने न दिया होठों पर
हाँ, तेरे जिक्र से कुछ शेर सँवारे यूं तो


तुम हमें चाहो न चाहो, ये तुम्हारी मर्जी
हमने साँसों को किया नाम तुम्हारे यूं तो

ये अलग बात है तू हो नहीं पाया मेरा
हूँ युगों से तुझे आँखों में उतारे यूं तो


साथ लहरों के गया छोड़ के तू साहिल को
अब भी जपते हैं तेरा नाम किनारे यूं तो

...शायद कुछ हल्की-सी लगे आप सब प्रबुद्ध पाठकजनों को। लेकिन ये किशोरवय के इश्क में डूबी लेखनी की उपज थी। जिस बहर पे इस ग़ज़ल को बिठाया है, उस धुन पे कुछ बेहद ही खूबसूरत ग़ज़लें और गाने हैं। रफ़ी साब का वो कभी न भुलाये जाने वाला गीत "जिंदगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात" और रफ़ी साब का ही गाया "दूर रह कर न करो बात करीब आ जाओ" या फिर कतील शिफ़ाई साब का लिखा और जगजीत सिंह की मखमली आवाज में डूबी "अपने हाथों की लकीरों में बसा ले मुझको" और परवीन शाकिर का लिखा मेहदी हसन साब का गाया "कू-ब-कू फैल गयी बात शनासाई की" ...फिलहाल तो ये ही याद आते हैं। आप सबों को कुछ और याद आता हो इस धुन पर तो बताइयेगा।


देहरादुन से निकलने वाली त्रैमासिक पत्रिका "सरस्वती सुमन" के जनवरी-मार्च १० अंक और भोपाल से निकलने वाली त्रैमासिक पत्रिका "अर्बाबे-क़लम" के अक्टूबर-दिसम्बर १० अंक में प्रकाशित)

57 comments:

  1. Kanchan bitiya ,

    Jiyo hazaro saal,
    Saal ke din hon
    Pachas - hazaar !!

    Bahut sneh sahit,
    - Lavanya

    ReplyDelete
  2. हमे तो कतापि हल्की नहीं लगी..बल्कि अब जो लिख रहे हो..उसके समकक्ष याने बेहतरीन लगी...

    कंचन को जन्म दिन की बहुत बधाई और शुभकामनाऐं...


    कंचन को तुम्हारे मंच से शुभकामना प्रषित करने का मौका देने के लिए जरुर तुम्हारा आभार!!!

    ReplyDelete
  3. कंचन को मेरी तरफ़ से भी जन्मदिन मुबारक!

    ReplyDelete
  4. सुश्री कंचन को जन्मदिन की शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  5. साथ लहरों के गया छोड़ के तू साहिल को
    अब भी जपते हैं तेरा नाम किनारे यूं तो

    बहुत उम्दा..

    कंचन जी को हमारी भी बहुत बहुत शुभकामनाएं जन्मदिन की।

    ReplyDelete
  6. कंचन गुडिया को जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारकबाद .....
    पता नहीं क्यों आप इसे हलकी रचना कह रहे हैं....और कौन से रदीफ़ मिसरे के लिए क्षमा याचना कर रहे हैं...

    नाम तेरा कभी आने न दिया होठों पर
    हाँ, तेरे जिक्र से कुछ शेर सँवारे यूं तो
    एक एक शे'र अपने दिन याद दिला रहा है....
    लाजवाब...
    कंचन को एक बार फिर से जन्मदिन मुबारक...
    इश्वर उसे हमेशा हमेशा खुश रखे...बहुत खुश...

    ReplyDelete
  7. कुछ बाते अच्छी या बुरी नहीं होती.. खासकर तब जब वो अपनों के लिए लिखी गयी हो.. कंचन जी को बहुत बहुत बधाई..

    ReplyDelete
  8. कंचन को जन्मदिन की बधाई
    आपको ग़ज़ल की.

    आपने क्या हुनर पाया है कि हम दीवाने हुए जाते हैं ग़ज़ल उम्दा है चुप चाप सी भीतर चली आती है.

    ReplyDelete
  9. ये अलग बात है तू हो नहीं पाया मेरा
    हूँ युगों से तुझे आँखों में उतारे यूं तो
    कंचन जी को हमारी भी बहुत बहुत शुभकामनाएं जन्मदिन की।

    regards

    ReplyDelete
  10. थोडी हल्‍की थी .. मेरी समझ में जो आ गयी .. गुजारिश है कुछ हल्‍का ही लिखा करें !!

    ReplyDelete
  11. achhi rachna
    achha prasang
    ______________achhi badhaai kanchanji ko

    ReplyDelete
  12. आपका लिखा हमेशा दिल को छू जाता है और यह तो आज के दिन के लिए बहुत ख़ास है ..कंचन जी को बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  13. दोनों ही को जन्मदिन मुबारक हो ...
    और आपकी रचना भाई मुझे बहुत पसंद आई

    ReplyDelete
  14. kanachan ji ko unke blog pe jaakar badhai de aaya hoon...
    unki 100th post bhi padhi.
    aap dono ka prem dekh ke bahut khushi hoti hai.

    laakhon duaon ke saath apna ek bahut umda sher prastut kar raha hoon....

    "तू नहीं तो न शिकायत कोई, सच कहता हूं
    बिन तेरे वक्त ये गुजरे न गुजारे यूं तो"

    (ab sa'ab chori ki aadat to jaate jaate jaiyegi na...)

    ReplyDelete
  15. बेहद खुबसूरत शेर है .......आपकी लेखनी ऐसे ही चलती रहे .......बहुत ही सुन्दर

    ReplyDelete
  16. हल्की??????????? बहुत सहज लगी, हमारी भी शुभकामनायें

    ReplyDelete
  17. कंचन जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आपकी भावनावों को सलाम.

    रामराम.

    ReplyDelete
  18. सबसे पहले बहन कंचन को उनकी जन्मदिन पे ढेरो बधाईयाँ और शुभकामनाएं ... अल्लाह मियाँ से यही गुजारिश करूँगा के हमेशा ही इन्हें सारी खुशियाँ दे दुःख का नामोनिशान ना हो कहीं पे ...
    और आपके शे'र के क्या कहने... अभी अभी आश्रम से आरहा है हूँ तरही से आपकी ग़ज़ल पढ़ के शहीद ऋषि को मेरा सलाम .... आपने जी शे'र इस वीर को समर्पित किये है नमन ऐसी लेखनी को ... और अब आपके ब्लॉग के ग़ज़ल की बात ... क्या खूब शे'र कहे हो मियाँ आप वाह मजा आगया ऐसा लगा कभी के कहीं कोई एक शे'र मैंने तो नहीं लिखी हा हा हा मजाक कर रहा था मेरी क्या औकात ...
    बहोत बहोत बधाई आपको भाभी जी को नमस्कार कहें.. और तनया बिटिया को ढेरो प्यार... इंतज़ार एम् आपके आगमन पे ..


    अर्श

    ReplyDelete
  19. Bilkul bhi halki si nahi lagi.
    Aap yun hi likhte rahe, dua karti hun.

    ReplyDelete
  20. नाम तेरा कभी आने न दिया होठों पर
    हाँ, तेरे जिक्र से कुछ शेर सँवारे यूं तो

    Bilkul sahi likha hai
    bahut khoob

    -Sheena
    http://sheena-life-through-my-eyes.blogspot.com
    http://hasya-cum-vayang.blogspot.com/
    http://mind-bulb.blogspot.com/

    ReplyDelete
  21. ये हल्की है ????? आपके बन्दूक और पीठ पर लादे बसते से भी ज्यादा भारी है.....क्योंकि इसमें दुआओं और प्यार की भरमार जो है......

    चलिए इसी बहाने पता चला कि आप शायर किशोरावस्था से ही हैं.....

    ReplyDelete
  22. खास दिन पर खास ग़ज़ल। कंचन जी को जन्मदिन मुबारक। मै भी कहूँ सुबह से केक की खूशबू क्यों आ रही थी।
    ये अलग बात है तू हो नहीं पाया मेरा
    हूँ युगों से तुझे आँखों में उतारे यूं तो

    वाह क्या बात है। ये ज्यादा ही पसंद आया।

    ReplyDelete
  23. आज कई और भी पोस्टें नजरों में उतारी यूँ तो,,
    किसी पर भी नजर इतनी नहीं टिकी हमारी यूँ तो..

    कमाल का लिखा है आपने..अनुजा कंचन को हमारा भी स्नेहाशीष और शुभकामना

    ReplyDelete
  24. lembreta, nanhi pari aour thithaki shaam....jesi behtreen rachna ke baad ab 'hna, tere jikra....
    goutamji, gazal likhane ke 'us' zamane me bhi aapki kalam itani behtreen thi/ sach me aapaka javaab nahi ji.
    maza aaya...

    ReplyDelete
  25. नाम तेरा कभी आने न दिया होठों पर
    हाँ, तेरे जिक्र से कुछ शेर सँवारे यूं तो

    भई वाह !!
    तो......
    ऐसी शानदार ग़ज़ल को
    हल्की रचना कहा करते हैं ...
    हुज़ूर ये तो बचपन की मेहरबानियाँ हैं '''
    "जवां होने लगे जब वो तो ........"

    खैर अच्छी ग़ज़ल है .....
    अच्छी ही ....
    और हाँ . . . .
    कंचन जी को जनम दिन की शुभकामनाएं

    और गौतम की अच्छी ग़ज़ल के लिए ...

    "खुद को दुनिया के झमेलों में छिपा रक्खा है ,
    एक आवाज़-सी हर पल है पुकारे, यूं तो ..."

    खुश रहो ...
    ---मुफलिस---

    ReplyDelete
  26. jis gjal me sbne apne aapko paya vo halki kaise ho skti hai .bhut khubsurt kshoravstha ke ahsas .
    badhai
    shubhkamnaye

    ReplyDelete
  27. आप कंचन जी का जन्मदिन तो हमारे लिए यादगार हो गया

    सबसे पहले गुरु जी के ब्लॉग पर तरही का नया अंक जिसमे आपकी और कंचन जी की गजल

    फिर कंचन जी के ब्लॉग पर आनन्द आनन्द आनन्द करती पोस्ट फिर आपके ब्लॉग पर ये पोस्ट और सुन्दर गजल

    वाह क्या बात है
    अभी देखना है और क्या क्या मिलता है ब्लॉग जगत से आज के दिन ............

    venus kesari

    ReplyDelete
  28. एक पुराना गीत है मुकेश जी का । मुझे नहीं पूछनीं तुमसे बीती बातें, कैसे भी गुजारी हों तुमने अपनी रातें, जैसी भी हो तुम आज से बस मेरी हो' कभी मिले तो इस गीत को पूरा सुनना ।

    ReplyDelete
  29. [:)]
    bahut...achhi gajal...

    naina

    ReplyDelete
  30. aur behtariiin gift ...
    birthday ki ,
    jiske liye likhi hai aapne !

    naina

    ReplyDelete
  31. इतना कुछ तो सब ने कह दिया मेरे लिये बचा ही क्या है मैम तो पहले दोनो भाई बहन को शुभकामनायें देना चाहती हूँ आपका ये प्यार यूँ ही बना रहे हाँ गज़ल के बारे मे तो कुछ भी नहीं जानती मगर इस गज़ल को पढ कर और कुछ भी आज पढने का मन नहीं बार बार इसे ही दोहराये जा रही हूँ लाजवाब अद्भुत सुन्दर कमाल है
    नाम तेरा कभी आने न दिया होठों पर
    हाँ, तेरे जिक्र से कुछ शेर सँवारे यूं तो
    बहुत बहुत बधाई और आशीर्वाद तनया और अपनी बहु को भी आशीर्वाद्

    ReplyDelete
  32. नाम तेरा कभी आने न दिया होठों पर
    हाँ, तेरे जिक्र से कुछ शेर सँवारे यूं तो
    बन्दूक के साथ साथ कलम से भी वार शूरु से ही करते आ रहे हैं आप...
    मीत

    ReplyDelete
  33. ये अलग बात है तू हो नहीं पाया मेरा
    हूँ युगों से तुझे आँखों में उतारे यूं तो

    गौतम जी....... किसी भी तरीके से ये हल्की नही है ...... लाजवाबल लिखा है ........ एक बार दुबारा से आपके माध्यम से कंचन जी को हमारी बहुत बहुत शुभकामनाएं..........

    ReplyDelete
  34. Der se hi sahi Kanchanji ko janamdin ki dher sari shubkamnayen.Aur haan is gazal ko aapne halka kaise kah diya?

    ReplyDelete
  35. बहुत ही शानदार शेर कहे हैं आपने।

    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  36. भाई विलम्ब से हाज़िर हुआ हूं इसलिये माफ़ी चाहता हू. ग़ज़ल भले ही किशोर वय की हो लेकिन पूरी तरह जवान है अपनी पूरी सुन्दरता के साथ और इस शेर पर तो जितनी दाद दी जाय कम है-
    नाम तेरा कभी आने न दिया होठों पर
    हाँ, तेरे जिक्र से कुछ शेर सँवारे यूं तो
    क्या बात है !बहुत ख़ूब! बहुत ख़ूब!!!!
    तरही मुशायरे वाली ग़ज़ल भी बहुत अच्छी हुई है. पहले चार शेरों का कोई जवाब नहीं और मक्ता क्या खूब है जो सिर्फ़ आप ही कह सकते हो. आज मुफ़लिस जी से बात हुई तो पता चला कि 1 अगस्त को वापस ड्यूटी पर जा रहे हो. क्या कभी रास्ता आगरा होकर भी गुज़रेगा? आदरणीय दुष्यंत जी के बेटे कर्नल अपूर्व त्यागी आगरा में हैं कई वर्षों से. बडे भाई अशोक रावत जी के साथ कई बार उनसे भेंट हुई है. उनकी यूनिट आदि के विषय ज़्यादा जानकारी नहीं है. बेटी तनया को दुलार और आदरणीया भाभीजी को मेरी तरफ़ से आदाब कहियेगा. कंचन जी को मेरी तरफ़ से भी जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  37. गजल पढी ,बहुत अच्छी लगी |उतार ली है | पुराने गाने याद तो हैं पर इस उम्र में उन पर गुनगुना नहीं सकूंगा |हां मंहदी हसन साहब की गजल जरूर मेरे पास है _ उसने खुशबू की तरह मेरी ..वह सीडी लगाकर और आपकी यह ग़ज़ल याद कर या पढ़ कर उस धुन में गुनगुनाऊंगा जरूर

    ReplyDelete
  38. तुम हमें चाहो न चाहो, ये तुम्हारी मर्जी
    हमने साँसों को किया नाम तुम्हारे यूं तो

    वल्लाह ....बड़े बेदर्द थे वो .......आ ...हा .....कहीं ये वो तो नहीं ....जिसे बताना चाहते थे .....असली नाम ..... दिखाना चाहते थे ....मेजर का रैंक ....?????

    ये अलग बात है तू हो नहीं पाया मेरा
    हूँ युगों से तुझे आँखों में उतारे यूं तो

    च...च...च...ओये - होए......!!

    दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के....चल दिए..........

    ReplyDelete
  39. Har She'r ke saath koi tippani zehen mein aa rahi thi .. magar is Sher ne saari bhuladi

    नाम तेरा कभी आने न दिया होठों पर
    हाँ, तेरे जिक्र से कुछ शेर सँवारे यूं तो

    Awessome!!

    'kuchh' ke bajaye 'kaii' ho to achcha hai ... ab bahar aap sambhaalte rahiye !

    God bless !!
    RC

    ReplyDelete
  40. आप दोनों का स्नेह-
    ईश्वर दृढ करे -
    कंचन बिटिया को स स्नेह आशीष व सालगिरह पर बहुत सारा आशीर्वाद -

    - लावण्या

    ReplyDelete
  41. कंचन को हमारी तरफ से भी ढेर सारी शुभकामनाएं। दिल छू लेती है गजल आपकी।

    ReplyDelete
  42. गौतम भाई,
    हमने आपकी गजल पढ़ी..अब इसको हलकी कहकर आपने हमारे ऊपर तो बहुत वजन रख दिया.हमने सोचा है कि हम खुद को ही एक पायदान नीचे ले आयें तो ठीक रहेगा...सो अब हम गुणीजन बुद्धिजीवी को एक तरफ रखकर इस गजल का आनंद ले सकते है..
    भाईसाहब हमारे जैसे मुरीदों के लिए गजल लिखा करें..तो ये गजल सबसे बढ़िया रहेगी.

    "तू नहीं तो न शिकायत कोई, सच कहता हूं
    बिन तेरे वक्त ये गुजरे न गुजारे यूं तो"
    अब इसमें कितनी शानदार गिरह लगाईं है आपने इस पर तो हम लाख दाद देते है...

    ये अलग बात है तू हो नहीं पाया मेरा
    हूँ युगों से तुझे आँखों में उतारे यूं तो

    इस मिसरे पर दिलो जान कुर्बान करने को जी चाहता है..

    नाम तेरा कभी आने न दिया होठों पर
    हाँ, तेरे जिक्र से कुछ शेर सँवारे यूं तो

    वाह वाह....

    गजल पूरी हमारी जिंदगानी थी गौतम
    सब कह गया करके हर शेर ईशारे यूँ तो

    देरी से आने के लिए माफ़ी...
    कंचन अनुजा को शुभकामनाएं पहले ही दे चूका हूँ...

    प्रकाश पाखी

    ReplyDelete
  43. ये पंक्तियाँ विशेष पसंद आयीं-

    'साथ लहरों के गया छोड़ के तू साहिल को
    अब भी जपते हैं तेरा नाम किनारे यूं तो'

    ReplyDelete
  44. pahla hi sher sabse jyada pasand aaya....



    एक मुद्‍दत से हुये हैं वो हमारे यूं तो
    चाँद के साथ ही रहते हैं सितारे, यूं तो
    bahut khoob....

    ReplyDelete
  45. ओह तो ये बात है...हमारे जन्म के अंक वालों से आपकी हमेशा से पटती है। तभी तो कहूँ कि ये वीर जी इतना मन को भाते क्यूँ थे।

    वैसे सुना कि संजीता भाभी भी लिओ हैं। तो खुद तो जल की रानी रहे मगर जंगल के राजाओं का इम्प्रेशन बना रहा आप पर..! क्यों ना हो होते ही ऐसे है....! हा हा हा...!

    पोस्ट जिसके लिये भी लिखी शुरुआत मुझसे की, इस बात का बहुत बहुत शुक्रिया वीर जी...! I'm, really unable to say any word..to pay you thank or even to say that it made my eyes moist bro..!

    वो शख्स जहाँ बी हो उस शख्स को बधाई...!

    गज़ल तो आपको पता ही है कि मुझे कितनी पसंद आई थी। असल में शायद हम लोग अभी पूरी तरह टीन एज से निकल ही नहीं पाए है। जो भी मिलता है सब अच्छा लग जाता है। वाक़ई बहुत अच्छे लगे मुझे सारे शेर

    लावण्या दी, समीर जी, अनूप जी, अरविंद जी, विवेक जी, मनु जी, कुश, किशोर जी, सीमा जी, अलबेला जी, रंजना जी,अनिल जी, विवेक जी, ताऊ जी, अर्श, सुशील जी, अजय जी, अमिताभ जी, मुफलिस जी,वीनस, निर्मला जी, दिगंबर जी, संध्या जी, संजीव जी,प्रवीण जी आप सब लोग जो शभकामनाए यहाँ बिखेर गये थे हमने बटो ली है और बदले में यहाँ अपना धन्यवाद छोड़े जा रहे हैं। :) :)

    ReplyDelete
  46. नमस्कार गौतम भैय्या,
    अच्छी ग़ज़ल कही है आपने, जो दो शेर मुझे बेहद पसंद आया वो है.........
    नाम तेरा कभी आने न दिया होठों पर
    हाँ, तेरे जिक्र से कुछ शेर सँवारे यूं तो.

    तुम हमें चाहो न चाहो, ये तुम्हारी मर्जी
    हमने साँसों को किया नाम तुम्हारे यूं तो.
    ये आपकी नींव के पत्थर हैं(किशोरवय में लिखे हुए) जिन्होंने आज एक मजबूत ईमारत अपने ऊपर ले राखी है.............आगे भी कुछ पुराणी ग़ज़लों से मिलवायेगा.

    ReplyDelete
  47. कंचन को जन्म दिन की बहुत बधाई और शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  48. From: RC thatcoffie@gmail.com
    Subject: हाँ, तेरे जिक्र से कुछ शेर सँवारे यूं तो
    To: "gautam rajrishi" gautam_rajrishi@yahoo.co.in
    Date: Monday, 27 July, 2009, 5:17 PM



    तू नहीं तो न शिकायत कोई, सच कहता हूं
    बिन तेरे वक्त ये गुजरे न गुजारे यूं तो
    - I can assume what this couplet is trying to say. However, the couplet doesnt say it obviously.

    राह में संग चलूँ ये न गवारा उसको
    दूर रहकर वो करे खूब इशारे यूं तो
    - Beautiful.

    नाम तेरा कभी आने न दिया होठों पर
    हाँ, तेरे जिक्र से कुछ शेर सँवारे यूं तो
    - Jewel of the crown.

    साथ लहरों के गया छोड़ के तू साहिल को
    अब भी जपते हैं तेरा नाम किनारे यूं तो
    --- hmmmm

    ReplyDelete
  49. हाँ हलकी तो थी !!!
    बचपन की तरह.
    प्रेम की तरह,
    प्रीत की तरह...
    सुख की तरह..
    आशिकी की तरह
    दीवानगी की तरह
    इश्क की तरह...
    जब भी ये सब पास होते हैं तो सब कुछ हल्का होजाता है...दिल, दीमाग, मन, आत्मा...
    यहाँ तक के वक्त भी उड़ने लगता हैं..भागने लगता है पता ही नहीं चलता क्या हुआ..
    अब आपको भी पता चल ही गया होगा कितने हलके थे आपके शेर.....मैं भी तो उड़ने लगी हूँ !!!

    हाँ देर हो गयी मुझे, लेकिन जन्मदिन की बधाई देने के लिए...
    दुआओं के लिए लेट नहीं हुई हूँ मैं..
    मेरी दुआएँ आपके साथ हैं और कंचन जी के साथ भी.....

    ReplyDelete
  50. Wah....kya baat hai..achhi rachna..एकदम अवसरानुकूल
    बढ़िया रचना
    कंचन को उसके ब्लाग पर बधाई दे चुका हूं पर अभी भी काफी स्टाक है लो संभालो बधाई का एक और टोकरा

    तुम्हारा फोन प्रेरणास्पद रहा गौतम
    मैं आज फैक्ट्री जाकर सोनू का नंबर भेजता हूं

    ReplyDelete
  51. नाम तेरा कभी आने न दिया होठों पर
    हाँ, तेरे जिक्र से कुछ शेर सँवारे यूं तो

    ek bahad khubsoorat rachana ........jisake bhaaw aise hi man ko door le kar chala gaya yu to ......ek behatrin rachana ke liye bahut bahut badhaaee

    ReplyDelete
  52. Kuchh log baaton ko thoonste hain, kuchh log kahte hain aur kuchh log dil men utaar dete hain. Meri nazar men Aap teesree sreni min hain.
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  53. राह में संग चलूँ ये न गवारा उसको
    दूर रहकर वो करे खूब इशारे यूं तो
    ... प्रभावशाली गजल !!!

    ReplyDelete

ईमानदार और बेबाक टिप्पणी दें...शुक्रिया !