25 June 2012

तुम जो नहीं होती, तो फिर ...?

यूँ ही एक पुरानी  कविता आज...या तुकबन्दी सा कुछ| कब से बस अनर्गल-सा कुछ लिखे जा रहा हूँ यहाँ, तो सोचा डायरी के पुराने पन्नों में  कुछ टटोलूँ और अपनी कोई कविता निकालूँ....ये वाली भायी :-)


तुम जो नहीं होती तो फिर   


कि तुम जो नहीं होती, तो फिर ...?


भोर लजाती ऐसे ही क्या
थामे किरणों की घूँघट ?
तब भी उठती क्या ऐसे ही 
साँझ ढ़ले की अकुलाहट ?


रातें होतीं रातों जैसी 
या दिन फिर दिन ही होता ?
यूँ ही भाती बारिश मुझको
चाँद लुभाता यूँ ही क्या ?


यूँ ही ठिठकता राहों में मैं
चलता हुआ अचानक से,
कि मीलों दूर छत पर बैठी
तुमने पुकारा हो जैसे ?


तन्हाई, तन्हाई-सी ही 
होती या कुछ होती और ?
मेरे सीने में धड़कन का
होता क्या फिर कोई ठौर ?


आवारा कदमों को क्या फिर
मिलती भी कोई मंज़िल ?
बना-ठना सा यूँ ही रहता 
या फिर रहता मैं जाहिल ?


मेरे हँसने या रोने के 
होते क्या कुछ माने भी ?
कैसा होता घर आना और 
टीस छोड कर जाने की ?


सच तो इतना-सा भर है कि 
होने को जो भी होता 
तुम जो तुम नहीं होती तो 
मैं भी कहाँ मैं ही होता 


{त्रैमासिक अनंतिम में प्रकाशित }


....और इसी कविता को सुनना चाहें  मेरी भद्दी-सी आवाज में, तो उसका भी विकल्प मौजूद है :- 

27 comments:

  1. सच तो इतना-सा भर है कि
    होने को जो भी होता
    तुम जो तुम नहीं होती तो
    मैं भी कहाँ मैं ही होता ...........

    बेहतरीन!! माशाअल्लाह!!बहुत उम्दा !!

    ReplyDelete
  2. दिल से कही यह गीतनुमा कविता बड़ी प्यारी है....

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर कृति!

    ReplyDelete
  4. माशाअल्लाह ... कर्नल साहब ... बहुत खूब ... बाकी आवाज़ के बारे मे खुद न कहें ... हम पर छोड़ दीजिये !

    ReplyDelete
  5. 'तुम जो तुम नहीं होती तो
    मैं भी कहाँ मैं ही होता'
    सुन्दर!

    ReplyDelete
  6. आपकी आवाज में सुन तो नहीं पाए लोड ही नहीं हुआ.पर मासूम कोमल एहसासों से लबरेज है रचना. बहुत उम्दा.जाने क्यों एक गीत याद आ गया " छोड़ आये हम वो गलियां."..

    ReplyDelete
  7. स्वान्तः सुखाय की गयी रचना...

    ReplyDelete
  8. सच तो इतना-सा भर है कि
    होने को जो भी होता
    तुम जो तुम नहीं होती तो
    मैं भी कहाँ मैं ही होता
    Sundar , shashwat aur awarnaniy

    ReplyDelete
  9. सच तो इतना-सा भर है कि
    होने को जो भी होता
    तुम जो तुम नहीं होती तो
    मैं भी कहाँ मैं ही होता ..........
    वाह ... नि:शब्‍द करती पंक्तियां ...

    ReplyDelete
  10. mera kament kehaa haen
    kyaa gunaah thaa :)

    ReplyDelete
  11. कैसा होता घर आना और
    टीस छोड कर जाने की ?

    प्रभावशाली सुंदर अभिव्यक्ति...
    शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  12. आश्रित तुम पर अपने होने की सारी आशा..

    ReplyDelete
  13. जो वह नहीं होती तो तुम भी क्या तुम होते !!

    ReplyDelete
  14. बहुत स्वाभाविक और उतनी ही सुन्दर !

    ReplyDelete
  15. रातें होतीं रातों जैसी
    या दिन फिर दिन ही होता ?
    यूँ ही भाती बारिश मुझको
    चाँद लुभाता यूँ ही क्या ?

    जवाब है "नहीं" क्यूँ के किसी के होने से ही जीवन में ये सब होता है...रात, दिन, बारिश चाँद सब होते हैं हमेशा होते हैं ,हर हाल में होते हैं....लेकिन ऐसे नहीं होते जैसे किसी के साथ होते हैं... वाह गौतम वाह...इस खूबसूरत रचनाके लिए मेरी तरफ से अपनी पीठ ठोक लेना...
    (ठोक के बता जरूर देना के ठोक ली ताकि मुझे तसल्ली हो जाय)

    नीरज

    ReplyDelete
  16. उफ्फ्फ्फफ्फ्फ़.....................
    आपकी "भद्दी सी आवाज़" का लिंक नहीं खुल पा रहा. चलिए, ये कविता उस तथाकथित आवाज़ में किसी और दिन की किस्मत में होगी .

    ReplyDelete
  17. वाह, बहुत सही है. हम जो हैं वह इसीलिए तो हैं साथी वह है जो वह है.
    घुघूतीबासूती

    ReplyDelete
  18. सुन्दर सुन्दर...बहुत सुन्दर.....
    आवाज़ सुन नहीं सके तो मान लिया कि सुरीली होगी :-)

    अनु

    ReplyDelete
  19. Last four lines are awesome.. really a nice one..

    ReplyDelete
  20. इसे कभी सामने सुनूंगा !!

    ReplyDelete
  21. यूँ ही ठिठकता राहों में मैं
    चलता हुआ अचानक से,
    कि मीलों दूर छत पर बैठी
    तुमने पुकारा हो जैसे ?

    तुम हो इसी से मै मै हूँ ।

    बहुत कोमल नाजुक सी कविता ।

    ReplyDelete

ईमानदार और बेबाक टिप्पणी दें...शुक्रिया !