कब तलक पढ़ेंगे हम नींद की कहानी में करवटों के अफ़साने
सिलवटों के किस्सों में सुन सको जो सुनते हो रतजगों के अफ़साने
ख़्वाब भर चली रातें थक के जब निकल जायें सुबह के दरीचों से
अनमने-से दिन लिक्खे दफ्तरों में टेबल पर फाइलों के अफ़साने
आँसुओं ! तुम्हीं सारे दर्द
गर बयां करते, फिर ये तुम समझ पाते
क़हक़हों के चिलमन में हैं छुपे हुये कितने हादसों के अफ़साने
चाँदनी परेशां थी, खलबली थी तारों में, रात थी अज़ब कल की
बादलों की इक टोली गुनगुनाये जाती थी बारिशों के अफ़साने
तुम भले हुये तो क्या, हम भी हैं भले तो क्या, क्या भला भलाई का
वो बुरे हुये तब भी, हैं उन्हीं के दम से ही हाकिमों के
अफ़साने
ख़्वाहिशें सुलगती हैं इश्तहार में लिपटे देख कर हसीं मंज़र
जेब कसमसाते हैं रोज़-रोज़ सुन-सुन कर हसरतों के अफ़साने
दाद तो मिले सारी शेर को ही ग़ज़लों में, कौन ये मगर समझे
इक रदीफ़ बेचारा, कैसे वो निभाता है काफ़ियों के अफ़साने
[ पाल ले इक रोग नादाँ के पन्नों से ]
पढ़ कर अच्छा लगा
ReplyDeleteआँसुओं ! तुम्हीं सारे दर्द गर बयां करते, फिर ये तुम समझ पाते
ReplyDeleteक़हक़हों के चिलमन में हैं छुपे हुये कितने हादसों के अफ़साने
गजल तो पूरी की पूरी ही बेहतरीन है पर इस शेर ने तो दामन ही थाम रखा .....
चश्मेबद्दूर !!!
जी नमस्ते,
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना मंगलवार २ जनवरी२०१८के ९००वें अंक के विशेषांक के लिए लिंक की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।
बहुत सुंदर रचना मन को छूती हुई
ReplyDeleteबधाई