युद्ध बस सरहद पर ही नहीं लड़े जाते ! कई बार
सैनिकों के लिए भी...युद्ध बस सरहद पर नहीं लड़े जाते | सरहद पर रातें
लंबी होती हैं...अक्सर तो उम्र से भी लंबी...बेचैन, आशंकित, चौकस रतजगों में लिपटी हुईं और इन रतजगों के जाने कितने अफ़साने हैं जो लिखे नहीं जा सकते...जो सुनाये नहीं जा सकते...और सुनाये जाने पर भी इनके आम समझ से ऊपर निकल जाने का भय
रहता है | ‘युद्ध’ इन तमाम अफ़सानों का केन्द्रीय किरदार होता | कश्मीर
सम्पूर्ण यूरोप, अमेरिका या फिर जर्मनी भी एक मजबूत ताकत के रूप में, एक व्यवस्थित विकसित मुल्क के रूप में उभर कर आए और अपना ये मुल्क स्वतंत्रता-प्राप्ति के उपरांत पाँच-पाँच युद्ध देख चुकने के बाद भी एक चरमरायी सी, असहाय विवश व्यवस्था की छवि प्रस्तुत करता है पूरे विश्व के समक्ष ?
युद्ध कभी भी वांछित जैसी चीज नहीं हो सकती
है...और खास कर एक सैनिक के लिए तो बिलकुल नहीं |
यहाँ एक बात निश्चित रूप से समझ लेनी चाहिए कि किसी भी युद्ध
के दौरान एक सैनिक को मौत या दर्द या ज़ख्म से ज्यादा डर उसको अपने वर्दी की और अपने
रेजीमेंट की इज्जत खोने का होता है और कोई भी युद्ध वो इन्हीं दो चीजों के लिए लड़ता
है...बस ! ऐसी हर लड़ाई के बाद वो अपने मुल्क और इसके लोगों की तरफ बस इतनी-सी इच्छा
लिए देखता है कि उसके इस जज़्बे को पहचान मिले...उसकी इस क़ुरबानी को सम्मान मिले | प्रथम विश्व युद्द के पश्चात उसमें शामिल हर मुल्क में सैनिकों
को उसी स्नेह और सम्मान से देखा गया (देखा जा रहा है) जिसकी ज़रा सी भी अपेक्षा वहाँ
के सैनिकों के मन में थी | किन्तु
यहाँ इस मुल्क में अपेक्षा के विपरीत उपेक्षा का दंश लगातार झेलते रहने के बावजूद भारतीय
सैनिक फिर भी हर बार हर दफ़ा जरूरत पड़ने पर यहाँ सरहद के लिये जान की बाज़ी लगाता है
| वो देखता है असहाय अवाक-सा
कि कैसे कुछ मुट्ठी भर उसके भाई-बंधुओं द्वारा चलती ट्रेन में की गई बदतमीजी को उसके
पूरे कुनबे पर थोप दिया जाता है...कि कैसे चंद गिने-चुने उसके साथियों के हाथों उत्तर-पूर्व
राज्यों या कश्मीर के इलाकों में हुई ज्यादातियों के सामने उसके पूरे युग भर की प्रतिबद्धता
को नकार दिया जाता है एक सिरे से...वो तिलमिलाता है,
तड़पता है, फिर
भी ड्यूटी दिये जाता है | वो
देखता है एक विद्रुप सी मुस्कान होठों पर लिए जब एक क्रिकेटर की कानी उँगली में लगी
चोट को उसका मुल्क दिनों तक बहस का विषय बनाता है,
लेकिन उसकी
शहादत को न्यूज-चैनलों के स्क्रीन पर नीचे दौड़ते
पट्टों तक ही सीमित रखा जाता है या फिर अखबारों के तीसरे या चौथे पन्नों में किसी किनारे
पर जगह देता है उसका ये मुल्क | यहाँ
सरहद पर चीड़ और देवदार के पेड़ों से उसे ज्यादा स्नेह मिलता है, बनिस्पत अपने मुल्क के बाशिंदों से | सामने वाले दुश्मन की छुद्रता,
गुपचुप वार करने वाले आतंकवादियों की धृष्ठता, मौसम की हिंसक मार,
मुश्किल ज़मीनी बनावट का बर्ताव जैसे हर रोज़ के छोटे-छोटे
युद्धों से लड़ता वो अपने मुल्क के इस सौतेले व्यवहार से भी एक युद्ध लड़ता है....
...युद्ध बस सरहद पर नहीं लड़े जाते !
बहुत सुंदर ।
ReplyDelete...युद्ध बस सरहद पर नहीं लड़े जाते !
ReplyDeleteसच कहा आपने
अक्सर सैनिकों के रूप में मुझे जिंदादिल लोग ही मिले एक ऊर्जा संप्रेषित करते हुए.... ऐसे में उन्हें या उनके परिवारों को सम्पूर्ण मान न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण ही है
सचिन जी एक दिन अच्छी बैटिंग करें तो आसमान पर और न खेल पायें तो जिन्होनें गली से बाहर क्रिकेट खेला ही नहीं वे भी उन पर नकारात्मक टिप्पणियों की बौछार कर देंगें