क्या होता है कि अचानक से...एकदम अचानक से ही लहू की जगह कोई और दौड़ने लगता है रगों में...सरपट, अनवरत, बेकायदा, बेलौस...रातों की नक्काशियाँ एकदम से चटख रंग भर जाती हैं सुबह के कैनवास पर और कोई पुरानी ग़ज़ल फिर से सज कर मचल उठती है सुनाये जाने को ...
वो जब अपनी ख़बर दे है
जहाँ भर का असर दे है
रगों में गश्त कुछ दिन से
कोई आठों पहर दे है
चुराकर कौन सूरज से
यूं चंदा को नज़र दे है
ये रातों की है नक्काशी
जो सुबहों में कलर दे है
कहाँ है ज़ख्म औ' हाकिम
भला मरहम किधर दे है
ज़रा-सा मुस्कुरा कर वो
नयी मुझको उमर दे है
तुम्हारे हुस्न का रुतबा
मुहब्बत को हुनर दे है
{मासिक "आजकल" के जुलाई 2013 अंक में प्रकाशित}
खुबसूरत अभिवयक्ति......
ReplyDeleteवाह ....शानदार गजल
ReplyDelete: पासबां-ए-जिन्दगी: हिन्दी
वाह! तुम्हें पढ़ती हूँ तो मन को राहत मिलती है। जो सुबहों में कलर दे है.. . पढ़ कर मुस्कुरा उठी , ये तुम ही लिख सकते हो प्यारेलाल! जीते रहिये!
ReplyDeleteमेजर साहब बहुत खूब, रगों में आठों पहर गश्त, भई वाह । सुबहों में कलर....
ReplyDeleteLoved it !!
ReplyDeleteZabardast...aathon pehar ki gasht! Bahut khoob!!
ReplyDeleteकहाँ है ज़ख्म औ' हाकिम
ReplyDeleteभला मरहम किधर दे है
Kehte hain ki Gautam ka hai andaaze bayan aur...:-) Jiyo
बढिया
ReplyDeleteज़रा-सा मुस्कुरा कर वो
ReplyDeleteनयी मुझको उमर दे है
क्या खूब सच्चाई शब्दों मे पिरोई गयी है वाह
ज़रा-सा मुस्कुरा कर वो
ReplyDeleteनयी मुझको उमर दे है
बहुत खूब !
ज़रा-सा मुस्कुरा कर वो
ReplyDeleteनयी मुझको उमर दे है
वाह क्या पंक्ति लिखी है आपने एक दम भावविभोर कर दिया.
मेरे ब्लॉग पर भी आइए. आपका स्वागत है.
http://iwillrocknow.blogspot.in/
रगों में गश्त कुछ दिन से
ReplyDeleteकोई आठों पहर दे है
aur
ये रातों की है नक्काशी
जो सुबहों में कलर दे है
beshkiimti sher umda hai bhai
Kya bat....wah
ReplyDeleteप्रिय दोस्त मझे यह Article बहुत अच्छा लगा। आज बहुत से लोग कई प्रकार के रोगों से ग्रस्त है और वे ज्ञान के अभाव में अपने बहुत सारे धन को बरबाद कर देते हैं। उन लोगों को यदि स्वास्थ्य की जानकारियां ठीक प्रकार से मिल जाए तो वे लोग बरवाद होने से बच जायेंगे तथा स्वास्थ भी रहेंगे। मैं ऐसे लोगों को स्वास्थ्य की जानकारियां फ्री में www.Jkhealthworld.com के माध्यम से प्रदान करती हूं। मैं एक Social Worker हूं और जनकल्याण की भावना से यह कार्य कर रही हूं। आप मेरे इस कार्य में मदद करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक ये जानकारियां आसानी से पहुच सकें और वे अपने इलाज स्वयं कर सकें। यदि आपको मेरा यह सुझाव पसंद आया तो इस लिंक को अपने Blog या Website पर जगह दें। धन्यवाद!
ReplyDeleteHealth Care in Hindi
इस ग़ज़ल से जो जादू कर दे
ReplyDeleteएक तू है जो सपनो में आँखे धर दे
पधारे
www.knightofroyalsociety.blogspot.in में