एक और नया
साल...उफ़्फ़ ! इस कमबख़्त वक्त को भी जाने कैसी तो जल्दी मची रहती है | अभी-अभी तो यहीं था खड़ा ये दो हज़ार अठारह अपने पूरे विराट स्वरूप
में...यहीं पहलू में तो था ये खड़ा ! अचानक से जैसे पलकें झपकते ही अब दो हज़ार
उन्नीस आ खड़ा हुआ है अपना विशाल सा मुख फाड़े | इतना विशाल मुख की जैसे अभी के अभी पूरे वजूद को निगल जाएगा ! सोच कर सिहरता हुआ बंकर के लूप-होल से बाहर देखता हूँ तो बर्फ़ की
परतें और-और मोटी हुईं नज़र आती हैं...जैसे इन्हें भी होड़ लगी हो नए साल के विराट
स्वरूप से | बादलों के ऊपर मुंडी उठाए बर्फ़ की इन मोटी परतों
वाली सफ़ेद चादर लपेटे इस समाधिस्थ पहाड़ को जैसे कोई फ़र्क ही नहीं पड़ता नए सालों के
आते-जाते रहने से |
कहाँ से
हासिल होगी इन बर्फ़ीले पहाड़ों सी समाधिस्थ मुद्रा ? एक सम्पूर्ण सैनिक को भी क्या ठीक इसी तरह बीतते वक़्त से एकदम बेपरवाह
समाधिस्थ होने की हद तक प्रशिक्षित नहीं होना चाहिए ? इन बर्फ़ीले पहाड़ों के नीचे एक पूरा का पूरा फैला हुआ महबूब मुल्क
अपना समस्त भरोसा, अपनी तमाम निश्चिंतता हम सैनिकों के हवाले कर ही
तो तल्लीन नए साल की आमद में हर्षो-उल्लास में लिप्त है | सरहद पर मुस्तैद हर सैनिक का समर्पण, सच कहूँ डियर डायरी, तो इन्हीं उतुंग पहाड़ों
की तरह अडिग, अविचल और मौसम की दुश्वारियों से बेफ़िक्र होना
चाहिए...तभी तो इस महबूब मुल्क की संप्रभुता अक्षुण्ण रहेगी अनंत काल तक ले लिए |
मुल्क बदल
रहा है | मुल्क के लोग बदल रहे हैं | कल ही एक संदेशा आया मोबाइल पर | एक दोस्त का संदेशा जो एक साथी की शहादत के बाद उसकी अंत्येष्टि में
शामिल हुआ था...सुनो डायरी मेरी कि क्या कहता है ये संदेशा, जो उसी अंत्येष्टि से भेजा गया है...
मैं उलझन
में हूँ ! यह विदाई है या स्वागत ?
यह एक
उदास समापन होना चाहिए या खुशनुमा शुरूआत ?
सजे हुये
खूबसूरत बैनर्स हैं हर ओर मुसकुराते सैनिकों की तस्वीरें लिए...
सड़कें
रंगोलियों और फूलों से सजी हुयी हैं...
पाँच हज़ार
से ऊपर लोग, हज़ार किलोग्राम से ज़्यादा के पुष्प, चमकदार वर्दी में सैकड़ों पुलिस और सेना के जवान और एक मृत शरीर...
यह विदाई
है या स्वागत है ? मैं उलझन में हूँ !
सजी हुई
सेना की गाड़ी पहुँचती है | तिरंगे में लिपटा हुआ
ताबूत गाड़ी से उठ कर हरी वर्दी वालों के मजबूत कंधों पर आ टिकता है...एक सहज
उत्कृष्ठता से |
वहाँ
मौजूद मानव-समुद्र की हर लहर उस ताबूत को छूना चाहती है, कंधे देना चाहती है...लेकिन सबके सौभाग्य में नहीं वो स्पर्श |
हरी वर्दी
वाले मजबूत कंधे क़दमों से कदम मिलाये धीमे चाल में आगे बढ़ते हैं...ताबूत भारी है, संवेदनाएं भारीतर |
भीड़ उमड़ती
जा रही है | कई सारे लोग ऊंची पानी टंकी पर चढ़े हुये हैं, कितने ही छतों पर और कुछ पेड़ पर भी |
ऐसा दृश्य
अब तक तो बस किसी क्रिकेट मैच के लिए या फिर किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही
द्रष्टव्य था |
लेकिन
यहाँ तो ये दोनों ही बात नहीं...मैं उलझन में हूँ !
कितने ही
कैमरे...यत्र-तत्र-सर्वत्र...सबको किसी बेहतर कोण की तलाश | वहीं पास में स्तब्ध से खड़े कुछ परिजन | यह ब्रेकिंग न्यूज़ है या एक टूटा परिवार !
मैं उलझन
में हूँ !
शहीद की
पत्नी पुष्पार्पण करती हैं और ताबूत को थामे रहती है देर तक...जैसे किसी माँ ने
नवजात को पकड़ रखा हो...नन्ही बिटिया आकर सैल्यूट करती है...एकदम कडक सैल्यूट !
मेरी अब
तक रुकी हुयी आँखों में सैलाब उमड़ आता है |
उस सैलाब
के साथ-साथ वहाँ खड़ीं सैकड़ों जोड़ी जवान आँखों में सेना में शामिल होने का संकल्प
कौंध उठता है | सैकड़ों माँएँ अपनी मौन सहमति देती हैं |
एक शेर की
मौत हुई है या सैकड़ों शावकों का जन्म ?
मैं उलझन
में हूँ !
निकटतम
मित्रों का टोली चिता की अग्नि के साथ खड़ी है तस्वीर के लिए...यह मातम है या उत्सव
?
मैं उलझन
में हूँ !
धीरे-धीरे
हर कोई विदा ले रहा है अब | रात का अंधेरा उतर आया
है | सर्द हवा बह रही है | मैं चिता की अग्नि के पास अकेला खड़ा हूँ |
यह उगते
सूरज का उजास है या डूबते सूरज का निश्छल सन्नाटा ?
मैं उलझन
में हूँ !
यह शायद
अजीब बात है, लेकिन मन शांत है पूरी तरह अब | मुझे अपने दोस्तों पर प्यार उमड़ रहा है | मुझे लोगों से मुहब्बत हो रही है | मुझे अपने मुल्क से इश्क़ हो रहा है | फिर से...फिर-फिर से !
यह विदाई
थी या स्वागत था ?
कहो ना
दोस्त, यह समापन था कि थी शुरुआत ?
पढ़ता हूँ
संदेशा बार-बार....कितनी ही बार और लगता है जैसे दोस्त की आँखों से छूट गया सैलाब
इधर बादलों से भी ऊपर मुंडी उठाए इस समाधिस्थ पहाड़ के इस बंकर के लूप-होल से बाहर
झाँकती इस एक जोड़ी आँखों में उमड़ आया है |
नया साल
मुबारक हो तुम्हें ओ मेरे महबूब मुल्क !
उफ़ ये उलझन ,, नया साल आपको भी मुबारक मेरे लकते जिगर
ReplyDeleteआदरणीय / आदरणीया आपके द्वारा 'सृजित' रचना ''लोकतंत्र'' संवाद मंच पर 'सोमवार' ०७ जनवरी २०१९ को साप्ताहिक 'सोमवारीय' अंक में लिंक की गई है। आमंत्रण में आपको 'लोकतंत्र' संवाद मंच की ओर से शुभकामनाएं और टिप्पणी दोनों समाहित हैं। अतः आप सादर आमंत्रित हैं। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/
ReplyDeleteटीपें : अब "लोकतंत्र" संवाद मंच प्रत्येक 'सोमवार, सप्ताहभर की श्रेष्ठ रचनाओं के साथ आप सभी के समक्ष उपस्थित होगा। रचनाओं के लिंक्स सप्ताहभर मुख्य पृष्ठ पर वाचन हेतु उपलब्ध रहेंगे।
आवश्यक सूचना : रचनाएं लिंक करने का उद्देश्य रचनाकार की मौलिकता का हनन करना कदापि नहीं हैं बल्कि उसके ब्लॉग तक साहित्य प्रेमियों को निर्बाध पहुँचाना है ताकि उक्त लेखक और उसकी रचनाधर्मिता से पाठक स्वयं परिचित हो सके, यही हमारा प्रयास है। यह कोई व्यवसायिक कार्य नहीं है बल्कि साहित्य के प्रति हमारा समर्पण है। सादर 'एकलव्य'
MSCtimetable
Deleteजी नमस्ते,
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना शुक्रवार ११ जनवरी २०१९ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।
एक शेर की मौत हुई है या सैकड़ों शावकों का जन्म ?
ReplyDeleteकहो ना दोस्त, यह समापन था कि थी शुरुआत ?
हर सवाल पर आखे नम हुई ,समझ नहीं आया कि ये ख़ुशी और गर्व से हुआ या बिझड़नें के दुःख से हुआ ,सलाम है देश के वीरो और उनके परिवार जनो को ,जय जवान -जय भारत
बहुत की कमाल की उलझन....सटीक... सार्थक... लाजवाब...।समापन ही शुरुआत है...बन्दे मातरम ।
ReplyDeleteहृदय स्पर्शी संवेदनाओं को सहलाती कुदेरती रचना प्रश्न आंखों को नमी देता ।
ReplyDeleteअप्रतिम अद्भुत।
और कहो न दोस्त, यह समापन था कि थी शुरुआत !!!
ReplyDeleteनमन!!!
गौतम जी,
ReplyDeleteवर्षों बाद, वनवास के बात लौटा हूँ, और आपको पढ़ा।
अद्भुत।।।
कैसी उलझन है... एक शेर का अंत और सैकड़ों शावकों का जन्म।
काश ऐसी वीरगति मेरे भी भाग्य में होती।
शत शत नमन है उस वीर बालिका को तो कड़क सलूट देती है।
धन्य है वो माँ और वो पत्नी जो इस सब के मध्य गर्व से रही।
भारत माँ और हम सब, उस वीर बलिदानी और आप जैसे सारे रक्षकों के आभारी हैं।
मैंने देश सेवा की थी Indian Air Force में कुछ वर्ष। इतना ही सौभाग्य मिला।
आप सबों को नमन..
बहुत सुंदर प्रस्तुति। बधाई।
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
iwillrocknow.com
WOw...amazing lines
ReplyDeleteHindi7
ReplyDeleteشركة مكافحة النمل الابيض بالرياض
شركة مكافحة الصراصير بالرياض
شركة مكافحة النمل الاسود بالرياض
شركة مكافحة الفئران بالرياض
شركة مكافحة البق بالرياض
شركة رش مبيدات بالرياض
अति सुंदर लेख
ReplyDeleteYou Are very Good writer make understand better for everyone. In my case, I’m very much satisfied with your article and which you share your knowledge. Throughout the Article, I understand the whole thing. Thank you for sharing your Knowledge.
ReplyDeleteClick Here for more information about RPF Constable SI 9000 Post Online Form June 2019
Bahut sundar.
ReplyDeleteYou may also like: Kallar soil & Green revolution in india advantages and disadvantages
aapki ki y uljhan meri bhi uljhan hai..
ReplyDeleteइतना प्यारा ब्लॉग नए अपदेट्स मांग रहा कर्नल साहब :)
ReplyDeletebehtreen lekh gautam ji
ReplyDeleteLast Leader - Unlock your Potential
ReplyDeleteRoshandaan - Interesting Facts & Indian Culture
Sawera Blog
भारत के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts about India in
Hindi
This is my first visit to your blog! We are a team of volunteers and new initiatives in the same niche
ReplyDeleteHey there, You’ve done a fantastic job. I’ll certainly digg it and personally
recommend to my friends. I’m sure they’ll be benefited from this site.
klinik aborsi
biaya aborsi
biaya kuret
klinik aborsi bandung
klinik kuret
klinik aborsi aman
klinik aborsi jakarta barat
klinik aborsi raden saleh
klinik aborsi legal
Sahi kaha aapne.
ReplyDeleteSugar & Coco
पढ़कर बहार आ गई..आपको भी जानकर ख़ुशी होगी भारत सरकार द्वारा देश कि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बी पी एल श्रेणी के परिवारों कि बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता भी प्राप्त कर सकता हैं! जिन परिवारों कि वार्षिक आय कम हैं वे अपनी बेटियों के विवाह के लिए इन योजना के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं!Sarkari yojana Form इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण महिलाओं दोनों के लिए दिया जायेगा
ReplyDeleteYou’d outstanding guidelines here. I did a search about the field and identified that very likely the majority will agree with your web page.
ReplyDeletewebmok
ReplyDeleteये थोड़ा देरी से पढ़ रहा हूँ लेकिन ये रचना तो हमेशा तारो तजा रहने वाली है वह मजा आ गया।
ReplyDeleteमैंने भी कुछ कोशिशे करी है इस दिवाली
कृपया आप की टिप्णिया की दर्खाश्त है।
https://www.blogger.com/blog/post/edit/5295827214908882730/3248050050144127419
देर से पढ़ा। पिछला कुछ वक्त कितना बुरा गुजरा ये सोच ब्लॉग जगत से भी दूर ले गई। अब यह पढ़कर लग रहा है कि अच्छे बुरे की परिभाषा क्या है भला ?
ReplyDeleteईश्वर आप सबको खैरियत से रखे। आँखें नम हो आई हैं, पर क्यूँ ? मैं उलझन में हूँ !!!
योग पर कोई भी चर्चा तब तक अधूरी है जब तक कि वह स्वर्गीय श्री बीकेएस अयंगर की बात न करे। योग को पहले भारत और फिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध करने का श्रेय उन्हें ही जाता है। आइए आज जानते हैं इस महान योग गुरु के बेहद प्रेरक विचार।
ReplyDeleteविश्व प्रसिद्ध योग गुरु और आयंगर स्कूल ऑफ योग के संस्थापक, बीकेएस अयंगर (बेलूर कृष्णमाचार सुंदरराजा अयंगर) का योग को पहले भारत में और फिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध बनाने में बहुत बड़ा योगदान है। बीकेएस अयंगर को 1991 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2014 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।