07 October 2013

रात ने यादों की माचिस से निकाली तीलियाँ...

काफ़िया बिछते हुये, मिसरे बुनते हुये, बहर बिठाते हुये जरूरी नहीं कि जो ग़ज़ल कहीं जा रही हो वो तुमसे ही मुखातिब हो हर बार..फिर भी चलो, सुन ही लो ये ग़ज़ल :- 

बात रुक-रुक कर बढ़ी, फिर हिचकियों में आ गई
फोन पर जो हो न पायी, चिट्ठियों में आ गई

सुबह दो खामोशियों को चाय पीते देख कर
गुनगुनी-सी धूप उतरी, प्यालियों में आ गई

ट्रेन ओझल हो गई, इक हाथ हिलता रह गया
वक्ते-रुख़सत की उदासी चूड़ियों में आ गई

अधखुली रक्खी रही यूँ ही वो नॉवेल गोद में
उठ के पन्नों से कहानी सिसकियों में आ गई

चार दिन होने को आये, कॉल इक आया नहीं
चुप्पी मोबाइल की अब बेचैनियों में आ गई

बाट जोहे थक गई छत पर खड़ी जब दोपहर
शाम की चादर लपेटे खिड़कियों में आ गई

रात ने यादों की माचिस से निकाली तीलियाँ

और इक सिगरेट सुलगी, उँगलियों में आ गई
{मासिक "वागर्थ" के सितंबर 2013 अंक में प्रकाशित} 

22 comments:

  1. 'बात रुक-रुक कर बढ़ी, फिर हिचकियों में आ गई
    फोन पर जो हो न पायी, चिट्ठियों में आ गई'
    ये वाली हम ले जा रहे हैं अपने लिए. ग़ज़ल बहुत प्यारी लगी.

    ReplyDelete
  2. "चार दिन होने को आये, कॉल इक आया नहीं
    चुप्पी मोबाइल की अब बेचैनियों में आ गई"

    तो महाराज आप कॉल कर लो ... बेचैन न रहो ... ;)

    अपना ख्याल रखिएगा साथ साथ बाकी सब का !

    जय हिन्द !

    ReplyDelete

  3. आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी यह रचना आज हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल(http://hindibloggerscaupala.blogspot.in/) की बुधवारीय चर्चा में शामिल की गयी है। कृपया पधारें और अपने विचारों से हमें भी अवगत करायें।

    ReplyDelete
  4. यह बुधवारीय नहीं सोमवारीय है, त्रुटी के लिए क्षमा प्रार्थी।

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर ...

    ReplyDelete
  6. बहुत उम्दा! प्रतीकों का शानदार-जानदार प्रयोग।

    ReplyDelete
  7. सुबह दो खामोशियों को चाय पीते देख कर
    गुनगुनी-सी धूप उतरी, प्यालियों में आ गई...बहुत प्‍यारी गज़ल

    ReplyDelete
  8. बेहतरीन बेहतरीन बेहतरीन... सभी शेर quote करने लायक, बस मुझे "चुप्पी मोबाइल की अब बेचैनियों में आ गई" भाव में उतनी ही उम्दा होते हुए भी लय तोड़ने वाली लगी। पर शायद चुप्पी का कोई विकल्प न हो...

    ReplyDelete
  9. अधखुली रक्खी रही यूँ ही वो नॉवेल गोद में
    उठ के पन्नों से कहानी सिसकियों में आ गई
    बहुत सुंदर .प्रतीकों का उम्दा प्रयोग .

    ReplyDelete
  10. कुछ कहते बन नहीं रहा !

    ReplyDelete
  11. बड़ी प्यारी ग़ज़ल है . .
    बधाई !

    ReplyDelete
  12. "वक्ते-रुख़सत की उदासी चूड़ियों में आ गई"

    वैसे ज़रूरी ये भी नही कि "अगर कह दिया जाये कि बात तुमसे मुखातिब नही, तो सच में तुमसे मुखातिब ना हो " :P

    ReplyDelete
  13. बेहतरीन, और कोई शब्द नहीं।

    ReplyDelete
  14. प्रभावित दिल से। आपकी जनसत्‍ता रविवारी में छपी 'दूसरी शहादत' कहानी पढ़ी। अच्‍छी लगी।

    ReplyDelete
  15. कुछ ग़ज़लें ऐसी होती हैं जिन्हें पढने के बाद लगता है क्या कहें ? बोलती बंद हो जाती है भाई ---एक तो ऐसा काफिया और रदीफ़ उस पर ये जान लेवा निर्वाह ---हद हो गयी --हद क्या कमाल हो गया . जियो भाई जियो .

    ReplyDelete
  16. वाह इतनी सुंदर गजल अदभुत , आपकी कलम को शीश झुका कर नमन करता हूँ ,

    ReplyDelete
  17. Really! मजा आ गया ।

    ReplyDelete
  18. amazing...........

    ReplyDelete
  19. Gunguni si dhoop utri pyaliyon mein aa gai... Lovely... Aapki dhoop lekar ja rahe hain... Wapsi ka irada nahi mera😃

    ReplyDelete

ईमानदार और बेबाक टिप्पणी दें...शुक्रिया !