05 February 2018

हरी मुस्कुराहटों वाला कोलाज

हमारी नयी किताब आयी है | कहानियों की पहली किताब | हिन्दी-साहित्य में सेना और सैनिक हमेशा से एक अछूता विषय रहा है | गिनी-चुनी कहानियाँ हैं सैन्य-जीवन पर...गिने-चुने उपन्यास हैं | एक अदनी सी कोशिश है उसी कमी को थोड़ा कम करने की | कुछ कहानियाँ आपलोग इस ब्लौग पर पहले ही पढ़ चुके हैं | कुल इक्कीस कहानियाँ हैं....कुछ छोटी और कुछ बड़ी,  जिनमें से चंद पहले ही हंस, वागर्थ, पाखी, परिकथा, कथादेश, लमही, जनसत्ता, अहा ज़िन्दगी जैसी पत्रिकाओं में आ चुकी हैं | अब ये सब की सब संकलित होकर राजपाल प्रकाशन से किताब के रूप में आप सब के सामने है :- 




कुछ अलौकिक सा होने का दावा तो नहीं करता, लेकिन किताब में शामिल लगभग सारी कहानियाँ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है...कुछ आँखों देखी, कुछ कानों सूनी | कहानियों के किरदार सच्चे हैं...उनकी बातें सच्ची हैं...कहानी की जगहें सच्ची हैं | कहानी का शिल्प और सुनाने की कला के बारे में इतना तो ऐलान कर ही सकता हूँ कि आपको बोर नहीं होने देंगी और सैनिकों के जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं से आप सबको परिचित करवाएंगी |

किताब उपलब्ध है समस्त नामचीन रेलवे स्टेशनों पर ए एच व्हीलर के पास, नज़दीक की दुकानों में और ऑन लाइन मंगवाने के लिए अमेजन पर, जिसे नीचे दिए गए लंक पर क्लिक करने से पाया जा सकता है :- 

हरी मुस्कुराहटों वाला कोलाज

नवाज़िश करम शुक्रिया मेहरबानी !

4 comments:

  1. सुंदर और रचनात्मक प्रस्तुति

    ReplyDelete
  2. मेरा नाम संदीप है
    और मैं आप लोगों की वेबसाइट को हमेशा फॉलो करता हूं
    मुझे उम्मीद है कि आप आगे भी अच्छी-अच्छी चीजें लाते रहेंगे

    ReplyDelete
  3. निमंत्रण

    विशेष : 'सोमवार' २६ फरवरी २०१८ को 'लोकतंत्र' संवाद मंच अपने सोमवारीय साप्ताहिक अंक में आदरणीय माड़भूषि रंगराज अयंगर जी से आपका परिचय करवाने जा रहा है।

    अतः 'लोकतंत्र' संवाद मंच आप सभी का स्वागत करता है। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/

    टीपें : अब "लोकतंत्र" संवाद मंच प्रत्येक 'सोमवार, सप्ताहभर की श्रेष्ठ रचनाओं के साथ आप सभी के समक्ष उपस्थित होगा। रचनाओं के लिंक्स सप्ताहभर मुख्य पृष्ठ पर वाचन हेतु उपलब्ध रहेंगे।

    ReplyDelete

ईमानदार और बेबाक टिप्पणी दें...शुक्रिया !